रायबरेली –जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओ के ऊपर लाख शिकंजा कसने का कार्य कर रही है लेकिन वही नतीजा जीरो टालरेंस नजर आ रहा है,ताज़ा मामला रायबरेली के मलिक मऊ आईमा मिल एरिया थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम पटेल पुत्र स्वर्गीय बिशम्भर दयाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि प्रार्थी का पुश्तैनी मकान व खेत ग्राम हरदोई थाना बछरावां के थूलेंडी चौकी क्षेत्र में स्थित है प्रार्थी का मलिक मऊ से हरदोई आना-जाना कम होने की वजह से गांव हरदोई के ही श्यामू व घनश्याम पुत्र जागेश्वर मकान व खेत पर कब्जा कर लेना चाहते हैं श्यामू एक गंभीर आपराधिक व्यक्ति है जिसके ऊपर पूर्व में हत्या बलात्कार अपरहण व हर्जन एक्ट के मामले चल रहे हैं वही दिनांक 1.7. 2025 को उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी के खेत पर कब्जा कर लिया है तभी प्रार्थी ने डायल 112 लेकर पहुंचा तब किसी तरह से कब्ज रोका जा सका वही पीड़ित ने आरोप लगाया की श्यामू प्रार्थी को बराबर जान से मारने की धमकी देता है जान माल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के चौखट पर पहुंच कर न्याय की मांग कर रहा है देखना यह होगा की संबंधित मामले पर जिलाधिकारी क्या कार्रवाई करती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..
अनुज मौर्य रिपोर्ट