Real brother deadly attack our brother
फतेहपुर जनपद के कसेरुवा गांव में पारिवारिक रंजिश के चलते एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,जहां छोटे भाई ने अपनी पत्नी और मामा के साथ मिलकर बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल हुए सूर्यप्रकाश को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर स्थित गंगा देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता अंजू देवी पत्नी सूर्यप्रकाश के अनुसार,घटना 28 जून की रात लगभग 8 बजे की है,जब उसका देवर दुर्गेश,मामा बलराम और पत्नी निर्मला घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए डंडों से मारपीट शुरू कर दी।बीच-बचाव करने आए पीड़ित सूर्यप्रकाश के पेट में जान से मारने की नीयत से चाकू से वार किया गया। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष इलाज के लिए तत्काल कानपुर चला गया,जिससे स्थानीय पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी थी। जैसे ही घायल की पत्नी अंजू देवी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी,वैसे ही कोतवाली प्रभारी श्री तारकेश्वर राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध IPC की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच तेज कर दी है।