सलोन,रायबरेली।जालसाजों ने एक युवक का फर्जी दस्तावेज लगाकर ई रिक्सा फाइनेंस कराकर बेच दी।।बैंक से किस्तों के लिए नोटिस आने पर युवक को धोखाधड़ी का पता चला।फर्म की मालकिन की तहरीर पर पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के संजय शुक्ला पुत्र रुप नारायन शुक्ला और आदित्य शुक्ला पुत्र रोहित शुक्ल के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है।गवर्मेंट कालोनी गोरा बाजार रायबरेली निवासी स्मृति सिंह पुत्री उमेश सिंह की कस्बे के जानकी पुरम बाईपास स्थित न्यू राइडिंग इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है।शिकायतकर्ता स्मृति सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके फर्म पर कुछ दिन पूर्व दो व्यक्ति ई रिक्सा फाइनेन्स कराने आये थे।दोनों व्यक्तियों ने विन्देश्वरी पुत्र कंधई तथा शिवा पटेल पुत्र लाल जी पटेल निवासी ग्राम देवारा पोस्ट कामापट्टी जनपद प्रतापगढ़ बताकर फर्जी आधार कार्ड तथा पैन कार्ड दिखाया था।जिसके बाद इनके द्वारा फाइनेंस पर एक ई-रिक्शा (ठकराल-ग्रैंड) की मांग की।बताया कि संस्था के द्वारा फारमेल्टी को पूरा कर दोनो व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर और केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ई-रिक्शा प्रदान कर दी गई। संस्था के लोग पते पर तस्दीक करने गये तो दोनो व्यक्तियों ने अपने घर के सामने फोटो खींचाकर अपने आपको विंदेश्वरी और शिवा पटेल सावित किया था।आरोप है कि विपक्षियों द्वारा पहली किस्त नहीं भरी गयी तो संस्था के कर्मचारी उनके घर दोबारा गये।जिसके बाद असली विन्देश्वरी प्रसाद को देखकर कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने ई-रिक्शा किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दी है।कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया फर्म की मालकिन स्मृति सिंह की तहरीर पर संजय और आदित्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट