6 महीने से वेतन न मिलने पर जल निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

73427

रायबरेली जिले में जल निगम के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में कार्यालय मे धरना दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के जिला संयोजक ने बताया कि जिले में करीब 50 अधिकारी, कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मी हैं।

पिछले 6 महीने से कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिला है। इस दौरान घर घर की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों को बोनस भी नहीं मिला है।

नगर विकास के प्रमुख सचिव ने 19 जून को कहा था कि पैसे की कमी नहीं है। भुगतान प्रक्रिया में बदलाव के कारण वेतन में देरी हो रही है। उन्होंने एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दिया था। लेकिन दो सप्ताह बाद भी स्थिति जस की तस है।

जल निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

धरना देने की चेतावनी कर्मचारियों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगें हैं – वेतन और पेंशन का नियमित भुगतान, सातवां वेतनमान लागू करना और महंगाई भत्ते का भुगतान। मांगें पूरी नहीं होने पर अधिकारी कर्मचारी प्रधान कार्यालय पर धरना देंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

73.4K views
Click