RAEBARELI: वृक्षारोपण महाभियान में ‘एक पेड़ मां के नाम’लगाने का उद्यान राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने दिलाया संकल्प

83970

पूरे यूपी में लगाने हैं 37 करोड़ वृक्ष

रायबरेली -रायबरेली में वृक्षारोपण महाभियान में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ को लेकर  आज उद्यान मंत्री द्वारा ग्रीप साह का पुरवा मे बरगद, पीपल का वृक्ष लगाकर जनपद वासियों को संकल्प दिलाया। उद्यान मंत्री ने किसानों, ग्रामीण, छात्र-छात्राओं और पर्यावरण प्रेमियों को पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि यदि अभी पर्यावरण को नहीं बचाया, तो वो दिन दूर नहीं जब सब रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगा कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे

वही दूसरी ओर पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही  वृक्षारोपण अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारीयों ने अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाया और उसको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। भीषण गर्मी से लोगों को गंभीर बीमारियों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ रहा है। उससे बचाव का सिर्फ एक ही तरीका है। सभी लोग एक पेड़ जरूर लगाए। अभी एक माह पूर्व जून में भीषण गर्मी, तपिश और परेशानी झेलकर आम जनमानस त्राहिमाम कर गया था। हम मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण करके आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं।

अनुजा मौर्य रिपोर्ट

84K views
Click