संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान का सामान लेने निकला युवक हुआ लापता पुलिस खोजबीन में जुटी

10892

बछरावां रायबरेली

बछरावां थाना क्षेत्र मैं दुकान का सामान लेने निकला देर शाम तक न पहुंचने पर घर वालों ने दी पुलिस में सूचना पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी..
प्राप्त जानकारी के अनुसार भजनवा थाना क्षेत्र के कुंदनगंज मजरे करनपुर निवासी हसीना बानो का पुत्र रमजान अली 6 तारीख को दुकान का सामान लेने घर से 10000 रुपए लेकर  निकला था प्राथनी ने बताया कि जब देर शाम तक उसका पुत्र घर वापस लौटकर नहीं आया तो उसने उसकी खोजबीन चालू कर दी काफी देर खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता ना चला तो उसने बछरावां थाने में जाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामला से अवगत कराया वहीं पूरे मामले पर बछरावां पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है खबर लेकर जाने तक युवक का अभी कोई पता नहीं चल सका है

अनुजा मौर्य रिपोर्ट

10.9K views
Click