महराजगंज रायबरेली
चंदापुर थाना क्षेत्र में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिला की मौत हो गई थी व आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। मामले में मृतका के भतीजे मोहित की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद सहित आठ-दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को मामले से जुड़े तीन आरोपी रणविजय सिंह, हौसला व अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना के चौथे दिन मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी संजीव कुमार सिंह उर्फ राहुल बाहुबली को वाहन चेकिंग के दौरान चंदापुर नहर पुल के पास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में अब तक चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर महिला की हत्या को संज्ञान में लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आ रहा है।जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन पहले से ही सजग है।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


