पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक लुटेरे के पैर में लगी गोली

55388

UP Police Encounter: रायबरेली में मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से एक घायल
रायबरेली में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ डलमऊ कोतवाली क्षेत्र मे उस वक़्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच करते समय इन लुटेरों को पकड़ा। गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया जिसकी पहचान दीपक त्रिपाठी  के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुए पर्श नकदी तमंचे और बाइक बरामद की हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की रात को डलमऊ कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की एक दिन पूर्व घूरवारा चौकी के अंतर्गत महिला से पर्स छीनने वाले लोग किसी घटना को अनजान देने की फिराक में है उसके बाद डलमऊ पुलिस   संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करने लगी, तभी  डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गौतमन का पुरवा मज़रे चक मालिकभीटी की तरफ से एक बाइक पर लोग आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस टीम ने इनको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ये नहीं रुके। तीनों लोग बाइकों को तेजी से लेकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी

पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.घायल बदमाश सरेनी थाना क्षेत्र के गांव नरेंद्रपुर के रुप में हुई है। इसके दो अन्य साथी अनुराग उर्फ़ कन्हैया व राकेश यादव राशिद  के रूप मे हुई हैं।

घायल बदमाश को उपचार के लिए च डलमऊ ले जाया गया जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार देकर घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ घायल पुलिस ने भर्ती कराया है। इनके कब्जे से सावित्री देवी का छीना गया बैग,5820 रुपए नकदी, एक 315 बोर का तमंचा,एक जिंदा व  एक खोखा कारतूस,और एक हीरो एक्सट्रीम बाइक बरामद हुई है। इनके खिलाफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

55.4K views
Click