3 दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव

99438

लालगंज रायबरेली – लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में उसे वक्त हड़कम्प मच गया जब खेत के नजदीक आम के पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका मिला । युवक दो दिन से अपने घर से लापता चल रहा था। परिजन ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या करना बताया। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जालींम सिंह अंतर्गत ग्राम  निवासी के मुताबिक शनिवार सुबह वह अपने खेत में बोयी गई फसल को देखने के लिए घर से जा रहा था।

वह खेत के पास ही पहुंचा था कि यहां एक पेड़ पर युवक का शव लटका दिखा। शव  के कपड़े से युवक की पहचान सूरज कुमार पुत्र राज बहादुर के रूप में हुई जो उपरोक्त गांव का ही निवासी था बीते दिन 3 दिन से युवक घर से लापता था जिसको लेकर परिजन लोगों ने काफी खोजबीन भी की थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था आज उसका शव  गांव के बाहर पेड़ में फंदे से लटकता हुआ मिला सूचना के बादगांव के लोग व परिजन भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष लालगंज ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना होते ही इलाके में हड़कम्प मच गया वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

99.4K views
Click