RDA द्वारा आयोजित समाधान दिवस में शमन एवं OBPAM से सम्बन्धित 23 मानचित्रों का मौक़े पर निस्तारण किया गया

7368

अवर अभियन्ता प्रवर्तन कार्यों में करे प्रभावी कार्यवाही-एडीएम फाइनेंस

रायबरेली:-जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष रायबरेली विकास प्राधिकरण हर्षिता माथुर के निर्देशन व अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/सचिव रायबरेली विकास प्राधिकरण अमृता सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भवन मानचित्र व शमन मानचित्र की स्वीकृति हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे शमन एवं ओ०बी०पी०ए०एम० से सम्बन्धित 23 मानचित्रों का निस्तारण किया गया है

जिसके अन्तर्गत लगभग कुल धनराशि रू० 50.00 लाख प्राधिकरण को प्राप्त होगी। समाधान दिवस में 11 आवेदक आये, जिनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं को प्रवर्तन कार्यों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता एम० अहमद, सहायक अभियंता राजेश कुमार अग्रवाल, अवर अभियंता ओम त्यागी, निष्ठा साहू सहित आरडीए के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

7.4K views
Click