सवर्ण समाज के लोगों का अपमान उनके साथ अन्याय और अत्याचार बर्दास्त नहीं करेगी राष्ट्रीय सवर्ण परिषद- पंकज धवरैय्या

101978

RAEBARELI :रायबरेली जनपद के राना नगर कस्बा स्थित आरूषी उत्सव लान में आयोजित सवर्ण समाज की गोष्ठी में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० पंकज धवरैया ने शिरकत कर संगठन की रायबरेली जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों की घोषणां की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर,मां दुर्गा,भगवान परशुराम,भगवान श्री राम की पूजा तथा आरती तथा जय जननी,जय भारती, जय भवानी के उदघोष के साथ की गई,इसके पश्चात सवर्ण समाज के वक्ताओं ने सवर्ण समाज की वर्तमान स्थिति को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए, राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं०पंकज धवरैय्या ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि वर्तमान समय में कुछ घृणित मानसिकता के लोगों व राजनैतिक दलों द्वारा सवर्ण समाज को लगातार टारगेट किया जा रहा है

हमारे धर्म ग्रंथों को जलाया जा रहा है,हमारे महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है,साथ ही न ही कोई राजनेता या राजनैतिक दल हमारी चर्चा बात करता है, यहां तक कि सरकार ने भी हमारे समाज के उत्थान के लिए कोई दीर्घकालिक योजना लागू की है,आरक्षण के नाम पर हमारे समाज की प्रतिभाओं का शोषण किया जा रहा है, सवर्ण समाज में जन्म लेने मात्र से ही हमे धनवान मान लिया गया है, हमारे समाज के निर्दोष लोगों को एस०सी०/एस०टी०एक्ट जैसे मामलों में फर्जी तरीके से फंसा दिया जाता है इसी तरह का एक और काले कानून रोहित बेमूला एक्ट को भी लागू करने की तैयारी चल रही है जिसके परिणाम और भी घातक होंगे,इस लिए अब वो समय आ चुका है कि सवर्ण समाज को अपने अस्तित्व और अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने हेतु एकजुट होना होगा। रायबरेली जनपद में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की नींव पड़ चुकी है रायबरेली जनपद के सवर्ण समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ साथ किसी भी अन्य समाज के शोषित और वंचित व्यक्ति के साथ यदि अन्याय तथा अत्याचार होता है तो राष्ट्रीय सवर्ण परिषद मुहतोड़ जवाब देने के लिए बाध्य होगी। कार्यकारिणी गठन के क्रम में परसदेपुर निवासी सुधीर तिवारी को जिला अध्यक्ष,मुंशीगंज निवासी धर्मेंद्र त्रिवेदी को जिला प्रभारी,लोधवारी निवासी जे०के०शुक्ला को जिला प्रचारक,सूची निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह(मुकुल सिंह) को जिला संगठन मंत्री,मटिहा निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव को जिला महासचिव, भुयेमऊ निवासी अभिषेक त्रिवेदी को आंदोलन प्रभारी, इन्दिरा नगर निवासी सुशील मिश्रा को जिला सचिव, सलोन निवासी विजय शंकर तिवारी को जिला सचिव मनोनीत किया गया।इस दौरान श्रीमती सुधा अवस्थी,श्रृषभ बाजपेई, सुनील तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी ,सचिन तिवारी, नवीन तिवारी सहित सवर्ण समाज के सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

102K views
Click