एस एम सिंह हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान हुई मरीज की मौत परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर काटा हंगामा

169582

RAEBARELI –रायबरेली में आज सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने इस दौरान अस्पताल में जमकर हंगामा किया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। नाराज परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की है
मृतक के घरवालों के मुताबिक बलबीर सिंह 80 वर्ष सदर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा निवासी की गिरने पर कूल्हे की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद वो उसे जख्मी हालत में लेकर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एस एम सिंह के अस्पताल पहुंचे थे। घरवालों के मुताबिक सभी जांच कराने के बाद डॉक्टर के द्वारा 22 जुलाई को ऑपरेशन किए जाने की बात वह आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी 15000 रुपये ऑपरेशन के लिए डिमांड की गई थी जिसमें परिजनों ने अस्पताल के काउंटर पर जमा करा दिए थे।

मृतक के घरवालों ने डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 23 जुलाई को शाम 6 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ ऑपरेशन के बाद मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन परिजनों का कहना था कि मरीज ऑपरेशन के बाद से किसी से बात नहीं कर रहा था केवल उसकी सांस चल रही थी
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार डॉक्टर व कर्मचारियों से मरीज की हालत नहीं सुधरने की बात कही लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और डॉक्टर कर्मचारी लगातार टालमटोल करते रहे आज सुबह मरीज की अचानक मौत हो गई जब परिजनों को मरीज की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा करना चालू कर दिया बढ़ते हंगामा को देखते हुए मौके से डॉक्टर फरार हो गए वहीं मौके पर मृतक के अन्य रिश्तेदार व व्यापारी नेता जी सी चौहान व भारी संख्या में सदर कोतवाली पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनों से ली परिजनों का साफ कहना था कि डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए और मृतक के संस्कार का जो भी खर्चा हो उसे अस्पताल प्रशासन वहन करें और जो पैसा इलाज के नाम से लिया गया है उसे भी परिजनों को वापस किया जाए फिलहाल पुलिस का साफ कहना था कि परिजनों द्वारा अगर तहरीर दी जाती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

अनुज मौर्य रिपोर्ट

169.6K views
Click