शटर तोड़कर दो बेकरी की दुकानों से चोरो ने समान व नगदी करी पार

15032

Lalganj RAEBARELI –रायबरेली के लालगंज कोतवालीं क्षेत्र के गाँधी चौराहा में दो बेकरी की दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई है। अज्ञात चोरों ने दुकान से कुछ सामान और नकदी चुराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवालीं क्षेत्र के व्यस्त गाँधी चौराहा में स्थित पंकज बेकरी, मामा बेकरी की दुकान में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से कुछ बेकरी उत्पाद, जैसे कि केक, पेस्ट्री और अन्य सामान चुरा लिए। इसके अलावा, चोरों ने दुकान में रखी हुई नकदी भी चुराई है। 

सुबह जब बेकरी मालिक दुकान खोलने आया तो उसने चोरी की घटना देखी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा, पुलिस चोरी के सामान और नकदी की बरामदगी के लिए भी प्रयास कर रही है। 

बेकरी मालिक का कहना है कि चोरी से उसे काफी नुकसान हुआ है। उसने बताया कि चोरों ने न केवल उसके सामान और नकदी चुराई है, बल्कि दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। बेकरी मालिक ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

यह घटना रायबरेली में चोरी की बढ़ती घटनाओं का एक और उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से  सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की अपील की है। .

अनुज मौर्य रिपोर्ट

15K views
Click