रायबरेली –आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बेलाखारा के सिद्धार्थ जानोदय इंटर कॉलेज से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे उत्साह के साथ गांव की गलियों में मार्च किया। यात्रा के दौरान बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।
तिरंगा यात्रा में संस्थापक ओमप्रकाश सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे। ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं सुनाईं। उन्होंने बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास किया। मार्ग में खड़े ग्रामीणों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई।
विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में राष्ट्रप्रेम और संस्कारों की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राही ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार यादव ऊर्फ राजू यादव, अतुल यादव ऊर्फ दारा भावी जिला पंचायत प्रत्याशी, विभव यादव, सर्वेश मौर्य, शुभम, विनीत, अनुज, आदि लोग उपस्थिति रहे
इसी कार्यक्रम मे अतुल यादव ऊर्फ दारा ने क्षेत्र के अन्य विद्वालायो के कार्यक्रम मे जा करके मिस्ठान कि ब्यवस्था कि व बच्चों को उपहार वितरण किए
व सिद्धार्थ ज्ञानोदय मे घोषणा कि हाइस्कूल व इंटर के जो बच्चे टाप करेंगे उनको साईकिल हमारी तरफ से दी जाएगी
शैलेन्द्र यादव रिपोर्ट