रामगंज खाद वितरण केंद्र मे खाद होते हुए भी खाद न देने व काला बाज़ारी करने का किसानो ने लगाया आरोप

140909

RAEBARELI REPORTS TEAM। रायबरेली जिले में खाद की किल्लत न होते हुए भी किसानों को राहत नहीं मिल रही है। खाद के लिए किसान भटक रहे हैं। जब सोसाइटी मे खाद पहुंचती है तो सैकड़ों किसानो की भीड़ जुटती है। उसमें से मुश्किल से डेढ़ सौ लोगों को ही खाद मिल पाती है। वरना सर्वर नहीं है या कोई अन्य बहाना बना दिया जाता है जिससे किसानों को खाली हाथ जाना पड़ता है। अगले दिन किसान फिर समितियों का चक्कर लगाते हैं तो महज अगले दिन खाद आने का आश्वासन देकर वापस कर दिया जा रहा है। खाद न मिलने से गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है। इससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। राही ब्लाक क्षेत्र के रामगंज सोसाइटी साधन सहकारी समितियों पर ताला लटकता रहा। किसान एक समिति से दूसरे समिति का चक्कर काटते रहे। लेकिन खाद के नाम पर किसानों को अगले दिन खाद बंटने का आश्वासन दिया गया। किसानों ने कहा कि डीएपी खाद न मिलने से धान की खेती पिछड़ती जा रही है। जिससे उत्पादन प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है

रामगंज की साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद होने के बावजूद भी किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं किसान प्राइवेट दुकानदारों से अधिक मूल्य पर खाद लेने को मजबूर हैं। किसान राम भजन, सीताराम, मनमोहन, अशीष, हरिलाल, राम सेवक आदि का कहना है

कि तीन-चार दिन से समिति का चक्कर लगा रहे हैं। सचिव समिति पर ताला लगा कर गायब है। फोन भी नहीं उठ रहा है। धान की फ़सल तैयार खेतों की नमी सूख रही है। यदि समय रहते खेत मे खाद नहीं  डाली गई तो फसल की पैदावार में भी असर पडेगा।किसानो का आरोप है की सचिव खाद की काला बाज़ारी कर रहा है सुबह से शाम हो जाती है पर किसानो को खाद नहीं वितरण करता है फिलहाल अब देखना यह होगा की किसानो के लिए उच्च अधिकारी क्या ठोस कदम उठाते भी है या नहीं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

140.9K views
Click