बदहाल निजामाबाद को बेहतर निजामाबाद बनाने के संकल्प के साथ किसान-मज़दूर अधिकार यात्रा हुई संपन्न

144675

चार दिवसीय किसान-मज़दूर अधिकार यात्रा का कबीर आश्रम, त्रिमूहानी निजामाबाद में हुआ समापन

निजामाबाद/आज़मगढ़. किसान-मज़दूर अधिकार यात्रा चौथे दिन रविवार को त्रिमूहानी गाँव, निज़ामाबाद कबीर आश्रम पहुँची. निजामाबाद की जर्जर सड़कों की माँग के साथ निकली यात्रा ने त्रिमूहानी स्थित ऐतिहासिक कबीर आश्रम की जर्जर सड़क और आश्रम के जिर्णोद्धार के सवाल को मजबूती से उठाया. यात्रा ने महान कवि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध के पैतृक आवास जो कि खंडहर बन चुका है वहां पहुंचकर हरिऔध स्मारक बनाने की मांग की.

मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर संदीप पाण्डेय ने कहा कि निजामाबाद का यह पूरा क्षेत्र ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. गुरू नानक, गुरु तेग़ बहादुर, कबीर, दुर्वासा, दत्तात्रेय, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, राहुल सांकृत्यायन, महान सोशलिस्ट नेता बाबू विश्राम राय आदि की यह मिट्टी बदहाल है. इस क्षेत्र की जर्जर सड़कों की वजह से आम जनता के आवागमन के साथ इन ऐतिहासिक स्थलों पर पहुँचना मुश्किल हो गया है. निजामाबाद से त्रिमूहानी की सड़क जगह-जगह जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गई है.

सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि निजामाबाद की सड़कों पर जिस तरह से चलना संघर्षपूर्ण है उसी तरह बदहाल निजामाबाद को बेहतर बनाने की लड़ाई भी संघर्षपूर्ण है. चार दिवसीय पदयात्रा में मिले अपार जन समर्थन ने यह तय कर दिया है कि निजामाबाद की सड़कों को बनवाना ही होगा. पदयात्रा के दौरान जर्ज़र सड़कों के मुद्दे पर निज़ामाबाद में जगह-जगह विधायक व सांसद के लापता होने की होर्डिंग जनता लगा रही है, इस जन पहल ने हमारी पदयात्रा को सफल कर दिया है. हमारा नारा है जिसका मुद्दा उसकी अगुवाई. निजामाबाद की विरासत के साथ सियासत की जा रही है इसके खिलाफ विरासत बचाओ अभियान चलाया जाएगा.

एनएपीएम के राजशेखर ने कहा कि ग्रामवासियों ने अपने गाँव के मार्ग को कबीर मार्ग के नाम से बनवाने की माँग की है. ग्रामीणों के अनुसार लगभग चार-पाँच सौ वर्ष पुराने ऐतिहासिक कबीर आश्रम के जीर्णोद्धार को भी कराने की मांग की है. सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, एनएपीएम ने लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव रखा.

किसान-मज़दूर यात्रा को चौथे दिन मनरेगा मज़दूर यूनियन के सुरेश राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, सोशलिस्ट किसान सभा के प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, सगड़ी प्रभारी नन्दलाल यादव, तहबरपुर ब्लॉक प्रभारी साहबदीन, लोक समाधान के कन्हैया मौर्या ने संबोधित किया.

तिमुहानी गांव के चन्द्रशेखर मौर्य, कृष्णमुरारी सोनकर ने यात्रियों का स्वागत किया.

कबीर आश्रम में हुई सभा में शिवशंकर गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, जगदीश मौर्या, रीतिक गुप्ता, सर्वजीत यादव, सब्बूलाल सोनकर आदि उपस्थित थे.


राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट

144.7K views
Click