भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गल्ला मंडी ओवर ब्रिज, ओवर ब्रिज की सड़क धसी

69359

रायबरेली -शहर के गल्ला मंडी के निकट बने ओवरब्रिज की सड़क अचानक धंस गयी. ओवरब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गयी. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है. इस घटना के बाद ओवरब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, 2011 मे बना गल्ला मंडी ओवरब्रिज की सड़क अचानक धस गई वह तो गनीमत रही की कोई उसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था वहीं दूसरी ओर की निर्माण के समय लगाई गई सरिया भी दिखने लगी हैं रागिरो ने बताया कि आज सुबह जब वे लोग अपने काम पर जा रहे थे तभी उन लोगों ने पुल की सड़क धसी देखा इसके बाद लोगों ने स्वयं उसके आसपास ईटा रखकर लोगों को सचेत करने के लिए बैरिकेडिंग के रूप में रख दिया कई घंटे भी जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस घटना के बाद क्या जिम्मेदार अधिकारी कार्यदाई संस्था पर कोई कार्यवाही करते भी है या इस मामले को भी ठंडे बस्ते में रख देंगे इससे पूर्व में भी चाहे मामा चौराहा वाला ओवर ब्रिज रहा हो या सुल्तानपुर रोड वाला ओवर ब्रिज रहा हो यह सभी समय से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने करवाई ना करते हुए केवल झूठ आश्वासन ही हमेशा दिखाया है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

69.4K views
Click