लालगंज रायबरेली –लालगंज कोतवाली क्षेत्र के साकेत नगर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से हनुमान मंदिर मे रचाई शादी वही पुलिस की मौजूदगी में व विहिप के पदाधिकारीयों कि मौजूदगी मे मंदिर में कराई गई शादी.
आपको बताते चले प्रेमी जोड़ा के घर से भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फलकनाज को प्रेमी कुशाग्र के साथ ढूंढ निकाला था जिसके बाद युवती युवक के साथ ही रहने की जताई थी इच्छा जिसके बाद दोनों की इच्छा पर पुलिस की मौजूदगी में विहिप के पदाधिकारी ने मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज़ से कराई दोनों प्रेमी जोड़ो कि शादी के बाद फलकनाज का नाम बदलकर बनी पलक बाजपेई वही आपको बताते चले रायबरेली मे पूर्व मे इसी तरह विवाह हिन्दू रीति रिवाज़ से कराये गए थे
अनुज मौर्य रिपोर्ट


