दलित महिला व उसकी बेटी को दबंगो ने डंडे,लात घूसों से बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज़

63487

लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नवरंग सिंह का पुरवा मजरे आलमपुर गांव में शुक्रवार को रास्ते की विवाद को लेकर चार लोगों ने एक महिला और उसकी बेटी को डंडे लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी। प्रिटेंट की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासिनी कृष्णा देवी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी उसके घर के सामने दरवाजा खोल रहे थे मना करने पर गाली गलौज शुरू कर दी। एतराज करने पर परमेश्वर यादव उनकी पत्नी शिव देवी बेटे पिंटू और भतीजे छोटू के साथ मिलकर उसे घर से खींचकर उसकी लात घूंसो, डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। बचाने आई उसकी बेटी को भी जमकर मारा पीटा। पीड़िता ने बताया कि मारपीट कि यह घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

63.5K views
Click