रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,रायबरेली पुलिस ने जब्त किए 90 ड्रोन

226959

पुलिस ने किया खुलासा; 90 ड्रोन जब्त

रायबरेली –रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव में लगातार ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
ग्रामीणों ने ड्रोन को उड़ते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक (संजीव सिन्हा) ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
पुलिस के अनुसार, कुछ युवकों ने ऑनलाइन (Amazon) से ड्रोन खरीदकर रात में उड़ाए, जिससे यह स्थिति बनी।


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस संवेदनशील है और अब तक 90 ड्रोन जब्त किए गए हैं।
जिले में लगभग 140 ड्रोन ऑनलाइन खरीदे गए हैं, जिनकी रिकवरी की जा रही है।
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति से मारपीट न करें बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें। हरचंदपुर थाने में भी चार ड्रोन जब्त किए गए हैं।
विस्तृत जानकारी:
रायबरेली जिले में लगातार सामने आ रहे ड्रोन उड़ने के मामलों ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। इसी क्रम में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के ऊपर दो से तीन ड्रोन तीन-चार घंटे तक उड़ते देखे गए, जिससे गांव वालों में डर फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरचंदपुर पुलिस को दी।
पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने तत्काल थाना अध्यक्ष को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। पुलिस ने गांव में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और दहशत न फैलाने की अपील की। पुलिस ने बताया कि कुछ लड़कों ने अमेजॉन जैसी ऑनलाइन साइटों से ये ड्रोन खरीदे हैं और रात में उड़ाते हैं, जिनकी धरपकड़ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने पुष्टि की कि रायबरेली पुलिस इस विषय पर बहुत संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि लगातार कार्रवाई के दौरान अब तक 90 लोगों के पास से ड्रोन कब्जे में लिए गए हैं। जिले में ऑनलाइन माध्यम से खरीदे गए लगभग 140 ड्रोन की रिकवरी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से मारपीट न करें बल्कि तुरंत पुलिस को फोन कर सूचित करें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

227K views
Click