लालगंज निष्प्रयोज्य पड़े बस स्टॉप में फिर लौटेगी रौनक, मरम्मत कार्य शुरू

31820

लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बैसवारा डिग्री कॉलेज के सामने लंबे समय से निष्प्रयोज्य पड़े बस स्टॉप के दिन फिर बहुरने वाले हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यहां मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। सबसे पहले भवन की दीवारों की मरम्मत हो रही है, इसके बाद बाउंड्री वॉल को दुरुस्त किया जाएगा। इस पहल से नगरवासियों में खुशी की लहर है। करीब पाँच बीघे में फैला यह बस स्टॉप कभी चहल-पहल से भरा रहता था। लेकिन कई सालों से बसों का आवागमन बंद होने से परिसर जर्जर हो गया था। भवन की दीवारों का प्लास्टर उखड़ चुका था। खिड़की दरवाजे टूट गए थे। चारों ओर की बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। रोशनी की व्यवस्था न होने से यह जगह अराजक तत्वों का अड्डा बन चुकी थी। अब मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही यहां से बसों का संचालन फिर शुरू होगा। नगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल विवेक शर्मा ने कहा कि बस स्टॉप के चालू होने से व्यापारियों और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रोहित सोनी ने कहा कि निश्चित स्थान पर बसें मिलने से जाम की समस्या भी कम होगी। व्यापारी नेता राहुल भदौरिया ने बताया कि बस स्टॉप से बसों का संचालन होने पर आसपास के दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा। इससे इलाके में रौनक लौट आएगी। परिवहन निगम की इस पहल का नगर के लोगों ने स्वागत किया है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

31.8K views
Click