रायबरेली –अपनी जनता अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में दिनांक 3 नवंबर 2025 को रायबरेली के हाथी पार्क से लेकर जिला मुख्यालय डीएम कार्यालय तक एक विशाल एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन निकाला गया।प्रदर्शन में पार्टी के जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, किसान, महिला और युवा मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस प्रदर्शन का उद्देश्य देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई जी पर हुए जूता फेंकने की शर्मनाक घटना का विरोध करना था। यह घटना न केवल न्यायपालिका का अपमान है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना पर सीधा प्रहार भी है।पूरा प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा, जिसके उपरांत जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।यह आंदोलन दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हक और सम्मान की लड़ाई है। आज देश में भय, अन्याय और असमानता का वातावरण बना हुआ है — गरीबों से उनका अधिकार छीना जा रहा है और संविधान की आत्मा को कुचला जा रहा है।प्रदर्शन के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प लिया और यह स्पष्ट किया कि अपनी जनता पार्टी सदैव अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़ी रहेगी, तथा संविधान की मर्यादा की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


