रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट,10 घायल,7 की हालत गंभीर जिला रेफर।

5965

महराजगंज रायबरेली
दो पक्षों में रास्ते को लेकर काफी दिनों से रस्साकसी चल रही थी। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के दस लोग घायल हुए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्षों के सात गंभीर घायलों को जिला रेफर कर दिया गया।
मामला चंदापुर थाना क्षेत्र के असर्फाबाद गांव का है। गांव निवासी अयोध्या व हरी प्रसाद के मध्य रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष से अयोध्या 65 वर्ष पुत्र अहोरवा,विजयराज 22 वर्ष व लवकेश 32 वर्ष पुत्रगण अयोध्या, शंकारा 60 वर्ष पत्नी अयोध्या तथा कुसुमा पत्नी संदीप घायल हुए वहीं दूसरे पक्ष से हरी प्रसाद 75 वर्ष,रामकेवल 45 वर्ष पुत्र हरी प्रसाद,लालती 25 वर्ष पत्नी सुनील कुमार, केतकी 25 वर्ष पत्नी शिवकरन, अभिषेक 19 वर्ष पुत्र राम सजीवन गंभीर घायल हुए। सूचना पर पहुंची चंदापुर पुलिस ने दोनो पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रथम पक्ष से विजय राज व कुसुमा तथा दूसरे पक्ष से अभिषेक की हालत सामान्य बताई एवं दोनों पक्षों के अन्य सात घायलों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है, पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में पाबंद भी किया था। रास्ते के पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है।अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

एडवोकेट अशोक यादव

6K views
Click