संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक हुआ लापता, आखिर क्यों तालाब मे कर रही पुलिस युवक की तलाश

4536

सलोन (रायबरेली):
क्षेत्र के अमरूपुर गांव स्थित एक गहरे तालाब में बुधवार की शाम लापता हुए युवक की तलाश गुरुवार सुबह तक जारी है। तीन माह से बहन-बहनोई के यहां रह रहा युवक साइकिल सहित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। ग्रामीणों का अनुमान है कि युवक ने तालाब में कूदकर जान दे दी है।जानकारी के अनुसार, राहुल (25) पुत्र माताबदल निवासी बल्दी का पुरवा, किठाँवा, बीते तीन महीनों से अपनी बहन के पति राधेश्याम पुत्र देवलाल निवासी झपट्टी का पुरवा, भवानीपुर के यहां रह रहा था।

बुधवार की देर शाम लगभग 6 बजे वह साइकिल से घर से निकला था। रात करीब 7 बजे अमरूपुर गांव स्थित तालाब के बाहर उसकी साइकिल खड़ी मिली।ग्रामीणों को आशंका हुई कि युवक तालाब में कूद गया होगा। देर रात अंधेरा होने के कारण तलाश नहीं की जा सकी। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से पंपिंग सेट लगाकर तालाब का पानी निकाला जा रहा है।हालांकि देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब काफी गहरा है, ऐसे में संभावना है कि शुक्रवार तक पानी पूरी तरह बाहर निकाला जाएगा, तब तक खोज अभियान जारी रहेगा।
प्रभारी कोतवाली राघवन कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तालाब का पानी निकलवाया जा रहा है। साइकिल तालाब के बाहर मिलने से आशंका गहरा गई है। परिजन और ग्रामीण भी यही मान रहे हैं कि युवक का शव तालाब में ही होगा। पुलिस और ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं और लगातार तलाश जारी है।फिलहाल, युवक के डूबने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गांव और परिजनों में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य /आशीष कुमार रिपोर्ट

4.5K views
Click