राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने दिखाई नेतृत्व क्षमता की मिसाल
रायबरेली –राइजिंग चाइल्ड स्कूल में ब्रेन-ओ-ब्रेन संस्था के तत्वावधान में सॉफ्ट स्किल्स, लीडरशिप और क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में तिश्या, शिवी, शौर्य, अविका, शशांक, अहान, सुधांशु, सानवी, ईशानी और सुमिरन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं अयन्तिका, काव्या, आंजनेय, वानी, आइज़ा और ज़ायन आलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।

प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए राइजिंग चाइल्ड प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक होते हैं।प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ब्रेन-ओ-ब्रेन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है, जो बच्चों की मेंटल मैथ्स, आत्मविश्वास और स्मरण शक्ति को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इस अवसर पर ब्रेन-ओ-ब्रेन संस्था की ओर से अमित कुमार एवं प्रियंका श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि, एकता मेहरोत्रा, स्मृति सिंह चंदेल, ज़ेबा ख़ान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


