Raebareli -रायबरेली में दिनदहाड़े दस वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। तीन दिन बीत चुका है। मासूम के गायब होते ही मासूम के परिजनों ने इसकी सूचना ऊंचाहार पुलिस को दी किंतु हल्का में तैनात उपनिरीक्षक व आरक्षियों द्वारा तत्काल गांव पहुंच कर परिजनों व संदिग्धों से संवाद स्थापित नहीं किया गया जिसका परिणाम यह निकला कि आज तक अपने माता पिता कि नजरों से मासूम ओझल है।
दरअसल पूरा मामला जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दुर्गा बक्श मजरे सरेनी गांव का है जहां के निवासी रमेश सरोज का दस वर्षीय मासूम उज्वल 8 नवंबर कि दोपहर लगभग 3:30 बजे घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने मासूम को रिस्तेदारी आस-पास के गांव से लेकर तालाब और कुएं तक में खोज डाला किंतु कहीं कुछ पता नहीं चला। लापता मासूम उज्वल के पिता रमेश कि तहरीर पर ऊंचाहार थाना में मुकदमा संख्या 430/2025 धारा 137/(2) पंजीकृत है। मासूम कि मां पुष्पा देवी ने बताया कि पुलिस एक से दो बार आई है। उसके बाद नहीं आई। मासूम उज्वल के गायब होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


