लालगंज रायबरेली -रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के सुरजीपुर निहस्था गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर से मिले खून के निशान और टूट-फूट को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी के बीच पहले तीखा विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बातें स्पष्ट होंगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


