रायबरेली –यूपी के रायबरेली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ सदर तहसील में लेखपाल अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। लेखपाल संघ के आह्वान पर आज पूरे दिन एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। तहसील परिसर में बड़ी संख्या में लेखपाल एकत्र होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
धरने पर बैठे लेखपालों का कहना है कि लम्बे समय से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नियमितीकरण, पदोन्नति, सुरक्षा और कार्य परिस्थितियों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार से बार-बार मांग की गई, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
लेखपालों का स्पष्ट कहना है कि उनकी मांगे जायज हैं और जब तक समाधान नहीं मिलेगा, वे अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते रहेंगे। धरना स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी जारी है और अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


