रायबरेली: यूपी के रायबरेली जनपद में सीसी लोन कराकर 15 लाख रुपये ठगी किए जाने के मामले में पीड़ित फौजी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करके न्याय दिलाने की गुहार लगाई.
फौजी की पत्नी के साथ हुई ठगी के मामले को सीएम ने गंभीरता से लिया और रायबरेली एसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.दोपहर बाद सैनिक रायबरेली एसपी कार्यालय आया और अपना बयान दर्ज कराया। मिल एरिया पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है.
शहर के ओम नगर निवासी पूनमचंद्र सिंह सेना में हैं. इस समय उनकी वर्तमान तैनाती केरल में है. सैनिक के मोहल्ला निवासी हरिप्रताप ने बैंक में सैनिक की पत्नी रीना देवी को गारंटर बनाने के नाम पर 15 लाख का कैश-क्रेडिट लोन ले लिया. इस बात की जानकारी हुई तो सैनिक ने मिल एरिया थाने में शनिवार रात ओमनगर निवासी हरिप्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह और बैंक आफ बड़ौदा की राना नगर शाखा के बैंक मैनेजर लक्ष्मीकांत, चीफ मैनेजर धर्मेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. सैनिक के मुताबिक सोमवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई. सीएम ने एसपी को प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराने के लिए कहा है.
साल 2023 में पास हुआ था लोन
मिल एरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच में 2023 में बैंक से सीसी लोन पास किया गया था. नामजद आरोपी चीफ मैनेजर धर्मेद्र यादव का करीब छह माह पहले गुजरात तबादला हो गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है.
अनुज मौर्य रिपोर्ट


