उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस में हुआ एडमिशन
मान्धाता प्रतापगढ़ – ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कालेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी) के ज्येष्ठ पुत्र अभिषेक तिवारी (प्रिंस) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परिक्षा में शानदार सफलता हासिल कर गांव समाज क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है अभिषेक तिवारी (प्रिंस) का एडमिशन राजस्थान के उदयपुर स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज( PMCH) एम बी बी एस में हुआ है, होनहार और प्रतिभावान मेधावी छात्र की तरह अभिषेक तिवारी (प्रिंस) स्कूल और कॉलेज में हमेशा शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहे हैं, अभिषेक तिवारी (प्रिंस) की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कालेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी और मैनेजर रीना तिवारी ने मां विंध्यवासिनी देवी की कृपा और गांव, समाज क्षेत्र के वरिष्ठ जन का आशीर्वाद मानते हुए कहा कि यह हमारे परिवार के लिए गौरवान्वित महसूस करने जैसा है/ अभिषेक तिवारी ( प्रिंस) की सफलता पर ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कालेज मल्हूपुर प्रतापगढ़, ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कालेज कटनई बहरिया प्रयागराज के प्रिंसिपल, शिक्षक और समस्त स्टाफ और शिक्षक सुभाष पांडेय , अविनाश तिवारी , प्रभात पांडेय , पिंटू तिवारी यूथ बिग्रेड अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, शेखर सिंह, विन्ध्येश्वरी प्रसाद मिश्रा (बाबा भईया), संजय मिश्रा , प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा सहित भारी संख्या में लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है,
अवनीश मिश्रा रिपोर्ट


