दवा विक्रेताओं को रखना होगा बुखार-खांसी-ज़ुकाम के मरीज़ों का लेखा-जोखा

7795

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। कोरोना के बढ़ते कहर के चलते शासन ने संभावित मरीजों को चिन्हित करने के लिए दवा व्यवसायियों को खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों का लेखा जोखा रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश को अपने आदेश में कहा है कि कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में बुखार जुखाम एवं खांसी के मिलते हुए लक्षणों के आधार पर औषधि वितरण केंद्रों से सीधे औषधि क्रय करने वाले व्यक्तियों का नाम व संपर्क सूत्र एवं पता का अभिलेखीकरण कर सुनिश्चित किया जाए। एवं प्रतिदिन की सूचना को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की बेवसाइट पर उपलब्ध कराई जाए। शासन के निर्देश पर जिले के औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने जिले के समस्त फुटकर दवा विक्रेता एवं अन्य अस्पतालों में संबंधित बीमारी से जुडी दवाओं को विक्रय किए गए व्यक्तियों की सूचना देने के निर्देश दिये हैं।

7.8K views
Click