लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के वाजपेईपुर मजरे सोंडासी गांव की रहने वाली एक महिला के हैंडबैग से अज्ञात महिलाओं ने मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी कर ली। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव निवासी कविता दीक्षित पत्नी आशीष ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह रालपुर से ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थीं। ई-रिक्शा में पहले से चार-पांच अन्य यात्री सवार थे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। जब ई-रिक्शा गांधी चौराहा पहुंचा, तो उन्होंने अपने हैंडबैग की चेन खुली हुई पाई। बैग की जांच करने पर अंदर रखा मंगलसूत्र और सोने की चेन से भरा पर्स गायब मिला।
बताया गया कि गांधी चौराहा पहुंचते ही ई-रिक्शा में सवार संदिग्ध लोग उतरकर कानपुर रोड की ओर चले गए। पीड़िता ने ई-रिक्शा में सवार अज्ञात लोगों पर चोरी किए जाने की आशंका जताई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट


