टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्री यामिनी सिंह एवं गाँव के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट समाजसेवी प्रतुल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के युवाओं को आगे बढ़ाना, उनमें खेल भावना विकसित करना तथा खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
आज टूर्नामेंट के पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले गए
🔹 पहला मुकाबला भटनी एवं केमूपुर के बीच खेला गया, जिसमें भटनी ने बेहद रोमांचक और नेल-बाइटिंग मुकाबले में केमूपुर को 12 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भटनी के प्रिंस सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

🔹 दूसरा मुकाबला रामचरी का पुरवा और चंदना के बीच खेला गया, जिसमें रामचरी का पुरवा ने मुकाबले पर शुरू से ही पकड़ बनाते हुए आसानी से जीत हासिल की। बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए राम चरी के पुरवा के दीपक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

🔹 तीसरा मुकाबला किठावां एवं अतागंज के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। अंततः अतागंज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी के लिए अतागंज के फहाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उद्घाटन के पश्चात समाज के सभी वर्गों के सम्मानित अतिथियों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह टूर्नामेंट पहले ही दिन काफी चर्चा में रहा, और दूर-दराज़ से आए हज़ारो दर्शकों ने मैचों का भरपूर आनंद लिया।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट


