लालगंज (रायबरेली) कोतवाली क्षेत्र के दो सडका के निकट स्थित एक सीमेंट पाइप फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि श्रमिक ने फेसबुक पर बांग्लादेश के समर्थन और हिंदू समाज के विरोध में कई आपत्तिजनक पोस्ट साझा कीं, जिससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया।
मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया गया कि आरोपी ने लगातार कई आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमरीक सिंह बताया। वह दिल्ली का निवासी है और दो सडका के पास स्थित सीमेंट पाइप फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में काम करता है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अनुज मौर्य/संदीप कुमार रिपोर्ट


