UP News: रायबरेली पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चुराने वाले 7 अंतर्जनपदीय शातिर को गिरफ्तार किया है, पुलिस को बदमाशों के पास से चोरी का माल व हथियार भी बरामद हुआ है.
–रायबरेली -पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 7जनवरी को जगतपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम में स्थित दुर्गा देवी मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के घंटे को चोरी कर लिया गया था इसके बाद मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गई थाना पुलिस और स्वाट टीम ने ऐसे अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मंदिरों को अपना टारगेट बनाया करते थे. पुलिस के अनुसार, यह शातिर मौका देखकर मंदिरों में से पीतल के घंटे चोरी कर लिया करते थे. पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास से चोरी किये गए पीतल के 6 पीतल के घंटे(कुल वजन 3 कुंटल 13 किलो), एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस दो लोहे काटने वाली संडासी व एक कार पुलिस ने बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए माल की कीमत लाखों रुपये में है. गिरफ्तार शातिर अंतर्जनपदीय भिंड मुरैना जनपद के अलग-अलग क्षेत्र के अलावा रायबरेली के मुखबिर भी शामिल थे जो जनपद के मंदिरों की गूगल मैपिंग करके घंटा चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे पकड़े गए बदमाशों के नाम,मे गोविन्द, मोनू, आनंद, बब्बू, सुनील, सुमन शामिल थे,
बीती रात मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
आपको बता दें कि स्वाट व जगतपुर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी मूकबीर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा एक अज्ञात चार पहिया को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चार पहिया नहीं रुकी और पुलिस को देखकर चार पहिया में सवार एक युवक द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई फायरिंग के जवाबी हमले पर पुलिस टीम आत्मरक्षा मे फायरिंग कर एक शातिर अपराधी मुठभेड़ मे घायल हो गया था जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर द्वारा उसका इलाज चल रहा वही कर में सवार महिला सहित 6 लोगों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है
घंटे को चोरी कर गैर जनपद में बेच देते थे
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शातिरों का लंबा आपराधिक इतिहास है. यह चोरी के घंटे को चोरी करके चोरी किये घंटो को औरैया जिले में बेचे के प्रयास में थे आपको बता दे पुलिस अभी सभी एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने मामले पर क्या कहा?
एसपी रायबरेली डॉ यशवीर सिंह ने कहा, “रायबरेली के कुछ थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से मंदिरों से घंटा चोरी होने की घटना हो रही थी. जिसको लेकर उन्होंने अलग-अलग टीम में गठित करी थी वही गिरफ्तार करने वाली शॉर्ट वी जगतपुर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹20000 का इनाम घोषित किया है


