रायबरेली-धार्मिक आस्था पर प्रहार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध त्वरित, सटीक और प्रभावी कार्रवाई से प्रभावित होकर राणा बेनी माधव सिंह स्मारक समिति, शंकरपुर के सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया। समिति ने अपनी कुलदेवी मां दुर्गा के ऐतिहासिक मंदिर से चोरी हुए तीन क्विंटल से अधिक पीतल के घंटों की सकुशल बरामदगी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए एसपी के एक्शन मोड, कुशल नेतृत्व, सतत निगरानी और पेशेवर पुलिसिंग की मुक्तकंठ से सराहना की। पदाधिकारियों ने कहा कि महज एक सप्ताह में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर आस्था से खिलवाड़ करने वाली साजिश को नाकाम करना यह प्रमाणित करता है कि जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क, सक्षम और प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर समिति के संस्थापक हरिचंद्र बहादुर सिंह, संयोजक अरुणेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अकबाल बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी भगवत प्रताप सिंह, सह मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 6/7 जनवरी की रात थाना जगतपुर क्षेत्र स्थित राणा बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में बने मां दुर्गा मंदिर से अज्ञात चोर भारी मात्रा में पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 11/12 जनवरी की रात मुठभेड़ के बाद महिला समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 3 क्विंटल 13 किलोग्राम पीतल के घंटे बरामद किए। 12 जनवरी को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए स्पष्ट किया था कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट


