मातृशक्ति को शॉल व जरूरतमंदों को कंबल वितरण, सदर विधायक अदिति सिंह का मानवीय प्रयास

3609

रायबरेली-सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अदिति सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र में जनसेवा और सामाजिक सरोकार का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अमावां विकासखंड अंतर्गत कोडरस बुजुर्ग गांव में मातृशक्ति एवं बहनों को ससम्मान शॉल वितरित किए। शॉल पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी और सम्मान की झलक साफ दिखाई दी।
इसके उपरांत विधायक अदिति सिंह ने शहर क्षेत्र के देवानंदपुर में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लाभार्थियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर मातृशक्ति और जरूरतमंदों के प्रति संवेदना, सम्मान और सेवा भाव ही उनके सार्वजनिक जीवन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहना उनका सामाजिक दायित्व है।
इस मानवीय सेवा कार्य से क्षेत्र में विधायक अदिति सिंह की संवेदनशील और जनसेवी छवि और अधिक सशक्त हुई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3.6K views
Click