लालगंज (रायबरेली)। उन्नाव हाईवे पर बाबा का पुरवा मजरे सेमरपहा गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंफर ने सामने से आ रही पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप चालक अनिल कुमार पाल को मामूली चोटें आईं हैं। कानपुर के पनकी के रहने वाले अनिल कुमार पाल ने बताया कि वह कानपुर से पिकअप लोडर में शटरिंग का सामान लादकर रायबरेली जा रहे थे। इसी दौरान उलटी दिशा से आ रहे डंफर ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि चालक द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है प्रार्थना पत्र अगर दिया जाता है तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट


