No Cash on Toll Plaza: टोल प्लाजा पर अक्सर कुछ ड्राइवर खुल्ले पैसे ढूंढने लग जाते हैं. इसी वजह से लोग लंबी लाइनों में फंसते हैं. हॉर्न की आवाजें, धुआं और समय की बर्बादी रोज की कहानी बन चुकी है. त्योहारों के दिनों में यही तस्वीर और भी भयानक हो जाती है. बच्चे गाड़ियों में परेशान हो जाते हैं, ड्राइवर थक जाते हैं और फ्यूल बेकार जलता रहता है. लेकिन अब यह तस्वीर बदलने वाली है. सरकार ने हाईवे यात्रा को पूरी तरह डिजिटल बनाने का बड़ा फैसला लिया है. 1 अप्रैल से देशभर के सभी National Highways पर टोल प्लाजा पर Cash payment पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. अब सिर्फ FASTag या UPI से ही टोल भरा जा सकेगा.
कैश पेमेंट खत्म
दरअसल, एक टीवी इंटरव्यू में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि भारत तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. पहले सरकार ने UPI से टोल भुगतान की सुविधा दी थी, जिसे लोगों ने खूब अपनाया. अब अगला कदम उठाते हुए सरकार ने नकद लेन पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया है. 1 अप्रैल के बाद किसी भी टोल प्लाजा पर कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा. नकद लेन को पूरी तरह हटा दिया जाएगा.
सरकार का मानना है कि इससे टोल पर लगने वाली लंबी कतारें कम होंगी. अभी कई लोग FASTag होने के बावजूद नकद लेन में चले जाते थे, जिससे जाम लग जाता था. खासकर छुट्टियों और त्योहारों के समय हालात और खराब हो जाते थे. नया नियम लागू होने के बाद गाड़ियां बिना रुके तेजी से आगे बढ़ सकेंगी.
समय और फ्यूल की बचत
हर बार टोल पर रुकने और फिर गाड़ी चलाने से ज्यादा फ्यूल खर्च होता है. बार-बार ब्रेक और एक्सेलेरेटर दबाने से पेट्रोल और डीजल दोनों ज्यादा जलते हैं. लंबी दूरी की यात्रा में यह नुकसान और बढ़ जाता है. वी. उमाशंकर ने कहा कि कैशलेस सिस्टम से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. ड्राइवर भी कम थकेंगे और यात्रा ज्यादा आरामदायक होगी.
बैरियर-फ्री टोल की तैयारी
यह फैसला भविष्य के बड़े बदलाव की तैयारी भी है. सरकार जल्द ही मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम लागू करने जा रही है. इसमें टोल प्लाजा पर कोई बैरियर नहीं होगा. गाड़ियां बिना रुके सीधे गुजर जाएंगी. Toll amount अपने आप FASTag से कट जाएगी. सरकार ने इस नई सिस्टम के लिए देशभर में 25 टोल प्लाजा चुने हैं. यहां पहले पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा. अगर यह सफल रहा तो पूरे देश में लागू किया जाएगा. इससे जाम कम होगा, प्रदूषण घटेगा और यात्रा का समय बचेगा.
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
सरकार ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे 1 अप्रैल से पहले अपना FASTag एक्टिव रखें और उसमें पर्याप्त बैलेंस डाल लें. जिनके पास FASTag नहीं है, वे UPI से भुगतान करने के लिए तैयार रहें. यह बदलाव भारतीय सड़कों की तस्वीर बदल देगा. आने वाले समय में टोल पर न रुकना पड़ेगा, न जाम लगेगा और न ही बेवजह समय बर्बाद होगा. देश एक नई, तेज और स्मार्ट यात्रा की ओर बढ़ रहा है.
अनुज मौर्य रिपोर्ट


