टेली क्रॉन्फेन्सिंग के माध्यम प्रधानों से जुड़े डीएम

968

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एनआईसी के द्वारा टेली कंसल्ट के माध्यम से जनपद के ग्राम प्रधानों से मैसेज के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जनपद में लागू लाक डाउन के चलते आप लोगों से फेस टू फेस वार्ता नहीं की जा सकती हैं। आप लोग निरंतर मेहनत कर रहे हैं मैं ग्रुपों में देखता रहता हूं इस महामारी के अवसर पर आप लोग ने अच्छा सहयोग दिया है। मनरेगा के कार्यों में मंडल स्तर पर हमारा जिला प्रथम स्थान पर है इसी तरह से पूरा सहयोग बनाए रखें ताकि जनपद प्रदेश स्तर पर भी विकास कार्यों पर नंबर वन पर रहे उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय निगरानी समिति का जो गठन किया गया है उसमें 12 शासकीय कर्मचारियाें को लगाया गए हैं पूर्व में अभी ग्राम प्रधान के साथ खुली बैठक करके कोरोनावायरस के बारे में जानकारी भी दी थी। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी शत-प्रतिशत स्वास्थ्य जांच होने के बाद गांव पर जाने दे। यह देखें कि लोग चोरी-छिपे गांव पर पहुंच रहे हैं उनको सबको स्कूलों पर रखा जाए जिनके पास जांच का कागज है उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराएं अगर वह नहीं दिखाते हैं तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए और खंड विकास अधिकारियों को भी जानकारी दें इस दौरान बहुत प्रवासी आ रहे हैं आप पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें यह बहुत जरूरी है कि कोई व्यक्ति बाहर से आकर अगर समस्या पैदा करेगा तो बहुत बड़ी समस्या गांव पर खड़ी होगी। मैं सभी से अपेक्षा करता हूं कि सभी लोग सहयोग करें तथा शासन के कार्यों को भी संचालित करते रहे प्रवासियों के अगर कोई लक्षण पाए जाएं तो उसकी जांच कराकर क्वॉरेंटाइन करवाएं और जिनके पास लक्षण ना मिले उन्हें गांव पर 20 दिन रहने के लिए होम क्वॉरेंटाइन कराया जाए उन्होंने यह भी कहा कि जो हैंडपंप खराब हैं उनको तत्काल मरम्मत करा दें तथा जहां पर रिबोर कराया जाना है उन्हें भी करा दिया जाए ताकि जनपद में कोई पेयजल की समस्या ना हो उन्होंने कहा कि विशेषकर मानिकपुर क्षेत्र पर पेयजल समस्या रहती है वहां पर अवश्य देख लिया जाए। गौशालाओं के संचालन पर कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है लेकिन अभी भी कुछ कमियां हैं आप चाहे तो दूर कर सकते हैं भरण पोषण का जिन ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं हुआ है वह पूर्ण पत्रावलियों सहित भेजें तत्काल उनका भुगतान कराया जाएगा अधिक से अधिक आप लोग किसानों से भूसा दान कराएं और भूसा घर अवश्य बनवा लिया जाए बहुत किसानों द्वारा जनपद में 1375 कुंतल भूसा दान किया है मैं सभी किसानों तथा आप लोगों को धन्यवाद भी देता हूं।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित एनआईसी के कर्मचारी मौजूद रहे।

968 views
Click