क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

534

बाँदा–क्षत्रीय समाज ने आज शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुँचकर आज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई ।

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के बाँदा जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह, शहर के बुद्धजीवि वर्ग ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आज सुबह महाराणा प्रताप चौक पर इकट्ठा हुए,वहाँ अश्व रोही विशाल प्रतिमा की पहले साफ सफाई की, माल्यापर्ण करने के बाद पूजा अर्चना की । जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी के चलते गोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों का किया जाना सम्भव नही है । किन्तु लाकडाउन समाप्त होने और स्थितियां सामान्य होने पर एक बार फिर यहाँ इस वीर सपूत की प्रतिमा को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान करने हेतु चौराहे के विस्तारिय करण, सौन्दयीकरण एवं इनके ऊपर छत्र निर्माण हेतु वृहत जागरूकता अभियान एवं आंदोलन चलाया जाएगा । अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील भी की कि सभी लोग इस महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग करे । तथा नियमो का पालन करे ।

इस अवसर पर रमजोर सिंह चन्देल (संरक्षक), बुद्ध राज सिंह कछवाह, आलोक सिंह कछवाह, शिव लखन, राजेश सिंह गौतम (सभासद), शान्ति भूषण गौतम, शिवपूजन सिंह कछवाह आदि उपस्थित रहे ।

534 views
Click