सलोन,रायबरेली-एक मृत महिला की मौत की वजह तलाशने के लिए डीएम के आदेश पर पुलिस ने कब्र को खुदवा कर उसके शव को बाहर निकाला है।इसके बाद मृत महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृत महिला के मायके वालों ने पति और उसके घर वालो के विरुद्घ महिला की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।सलोन कस्बे के मोहल्ला चरमनिया चौधरी टोला निवासी खलील पुत्र सत्तार की शादी 16 वर्ष पूर्व थाना मिल एरिया के चकभीरा शाह तकिया निवासी उजमा उर्फ पुत्री मोहम्मद इदरीश के साथ हुआ था।

5 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत गई थी।पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षो की सहमति से महिला का अंतिम संस्कार हो गया था।लेकिन दूसरे दिन मायके वालों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली में पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।दरसअल मायके पक्ष के लोगो का आरोप था कि उसकी बेटी उजमा को शादी के बाद से पुराने घर में रहने के लिए परेशान किया जाता था।जिसके बाद मायके पक्ष की तरफ से बेटी को नया मकान बनाकर रहने को भी दिया गया था।लेकिन ससुराल वालों ने उसके साथ प्रताड़ना बन्द नही की थी।और पांच मार्च को उसके साथ इस कदर मारपीट की गई कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

वही मायके पक्ष के लोगो ने घटना के बाद जिलाधिकारी के यहां की थी। जिस पर शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी के आदेश के बाद मृतका के शव को क़ब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि मायके पक्ष के लोगो को महिला की हत्या किए जाने का शक था।जिसपर पति खलील,अकील,आदिल ,वकील,और राजू के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया था।डीएम के आदेश पर महिला के कब्र को खुदवाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट