LAC पर चीन के साथ बढ़ता तनाव, अब आर्मी चीफ नरवणे लद्दाख पहुंचे

2864

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

पिछले दिनों सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके अलावा पैंगोंग त्सो झील के पास भी तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद पूरा नॉर्दन कमांड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। LAC पर बढ़ते तनाव के बीच आर्मी प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे हालात का जायजा लेने के लिए लद्दाख पहुंचे।

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के साथ बॉर्डर पर उत्तरी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वायके जोशी भी मौजूद थे। इसके अलावा इन दोनों के साथ हालात का जायजा लेने के लिए 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट हरिंदर सिंह भी थे।

हालांकि PAL पर बढ़ते तनाव को लेकर आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थिति को काबू करने के लिए भारत ने भी अतरिक्त सैनिकों की तैनाती की है।

ANI के मुताबिक पैंगोंग त्सो झील और गलवान घाटी समेत कुल तीन जगहों पर 300 सैनिकों की तैनाती के साथ चीन ने अपना दावा किया है। जिसके बाद भारत ने भी अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है।

तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के राजनयिक स्तर पर बातचीत भी हो रही है।

2.9K views
Click