Nift Raebareli में कल होगा Orientation 2025 का आयोजन

12259

रायबरेली-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) रायबरेली में ओरिएंटेशन 2025 का आयोजन कल, 30 जुलाई को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान में प्रवेश लेने वाले नये विद्यार्थियों का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

निदेशक प्रोफेसर जोनाली डी. बाजपेयी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें संस्थान की अकादमिक संस्कृति, रचनात्मक अवसरों और समृद्ध संसाधनों से परिचित कराएंगी।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निफ्ट रायबरेली के विभिन्न विभागों, पाठ्यक्रमों, सुविधाओं, शिक्षकों और परिसर की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी। साथ ही “Barrel O’ Fun” नामक एक मनोरंजक गतिविधि और फैकल्टी इंटरेक्शन सेशन भी रखा गया है, जो छात्रों को संस्थान और एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर देगा।

ओरिएंटेशन 2025 नये छात्रों के लिए निफ्ट की शैक्षणिक यात्रा की एक प्रेरणादायक शुरुआत बनेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

12.3K views
Click