Nift Summer Workshop 2025:तीसरा और अंतिम सप्ताह कार्यशाला कल से

2453

NIFT RAEBARELI- रायबरेली में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2025 का तीसरा एवं अंतिम सप्ताह 23 जून 2025 (सोमवार) से प्रारंभ हो रहा है। यह सप्ताह गुरुवार, 26 जून 2025 को संपन्न होगा। तीन सप्ताहों तक चलने वाली इस कार्यशाला ने छात्रों को रचनात्मकता, कौशल और आपसी संवाद का एक सशक्त मंच प्रदान किया है।
इस कार्यशाला की विशेषता रही कि इसमें न केवल रायबरेली से बल्कि लखनऊ से भी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे यह कार्यशाला दोनों स्थानों के छात्रों के लिए एक साझी रचनात्मक अभिव्यक्ति और संवाद की जगह बन गई। विभिन्न सत्रों के माध्यम से छात्रों को फैशन, डिजाइन, मॉडल निर्माण, छपाई तकनीक, और कई अन्य विषयों में व्यावहारिक अनुभव मिला।
तीसरे सप्ताह में छात्रों को और अधिक गहराई से डिजाइन आधारित परियोजनाओं और कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। संकाय सदस्यों एवं विशेषज्ञों द्वारा संचालित ये सत्र छात्रों को अपने रचनात्मक विचारों को मूर्त रूप देने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस सफल आयोजन के लिए निफ्ट रायबरेली का प्रशासन, शिक्षकगण एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। यह कार्यशाला न केवल सीखने का माध्यम बनी बल्कि छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव भी रही।

Anuj Maurya Report

2.5K views
Click