Raebareli Nift Summer Workshop -नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), रायबरेली में चल रही तीन सप्ताह की समर वर्कशॉप 2025 के पहले सप्ताह का आज गरिमामयी समापन हुआ। इस अवसर पर वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एनआईएफटी रायबरेली के निदेशक श्री नंदन सिंह बोरा ने प्रमाण पत्र वितरित किए और छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ युवाओं को प्रारंभिक स्तर पर डिज़ाइन की समझ से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं, जो उनके भीतर रचनात्मकता को जाग्रत करने में मदद करती हैं।

कैंपस एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों की जिज्ञासा और लगन को प्रेरणादायक बताया। कार्यशाला की संयोजक सुश्री भार्गवी कुमार अय्यर ने एनआईएफटी द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मक शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्केचिंग, रंग सिद्धांत, स्केचबुक निर्माण और डिजाइन के लिए ज्यामिति जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्केचबुक प्रदर्शनी का संचालन श्री मयंक कौशल (सहायक प्रोफेसर), डिजाइन हेतु ज्यामिति का प्रशिक्षण श्री विकास कुमार और श्री दिलीप सिंह राठौर (सहायक प्रोफेसर) द्वारा दिया गया। स्केचिंग की प्रारंभिक कक्षाएं श्रीमती स्तुति सोनकर सहायक प्राध्यापक और डॉ अजय कुमार सहायक प्राध्यापक ने लीं, जबकि रंग सिद्धांत का प्रशिक्षण श्रीमती लिपि सिंह और श्रीमती सौरभि गौरव ने प्रदान किया। मंच संचालन प्रियांशु श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं:
आरोही तिवारी, अकार्ग्य श्रीवास्तव, अक्षत सिंह, आमायरा तिवारी, अवनी मिश्रा, अव्यक्त सिंह, देबांश सान्याल, दिव्यांशी सिंह, हृदय कृष्णा, संचित सिंह, विदुषी तिवारी, यशार्थ गुप्ता, ज़हरा नक़वी, यशस्वी सिंह, यशवर्धन सिंह, भूमिजा सिंह, ए.वी. निवेदन।
इन छात्रों का प्रतिनिधित्व विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से था, जिनमें शामिल हैं:
लखनऊ पब्लिक स्कूल, पीएम श्री केवीएस गोरा बाज़ार रायबरेली, एलपीएस प्रगटिपुरम, बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लियो कॉन्वेंट स्कूल, रायन पब्लिक स्कूल रायबरेली, सेंट पीटर स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल एंड कॉलेज, स्प्रिंग डेल कॉलेज, सेंट पीटर स्कूल रायबरेली, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला रायबरेली, वेदाम वर्ल्ड स्कूल।
छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने एनआईएफटी रायबरेली की इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताया और संस्थान द्वारा दी गई रचनात्मक दिशा और सीख के लिए आभार प्रकट किया। एनआईएफटी रायबरेली का यह प्रयास डिज़ाइन शिक्षा के प्रचार-प्रसार में एक प्रेरणास्पद पहल के रूप में उभरकर सामने आया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट