SCHOOL CLOSED TODAY:लगातार हो रही बारिश के चलते रायबरेली के सभी बोर्ड के विद्यालय रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

214025

Heavy Rain Alert In RAEBARELI: रायबरेली में सोमवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के द्वारा कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में लिखा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से आज कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद घोषित किया जाता है। मालूम हो कि रायबरेली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थितियां हो रही हैं। 

पूर्वी-दक्षिणी और तराई के 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाकों में घनघोर बारिश का सिलसिला जारी है। प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट समेत 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और कई जिलों में जलभराव की स्थिति से जनजीवन प्रभावित है।

माैसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के विंध्य क्षेत्र, तराई और पूर्वांचल के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बृहस्पतिवार को तराई के बहराइच में सर्वाधिक 71 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं लखनऊ में 59 मिमी बरसात हुई। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फिलहाल रुक रुक कर बारिश होती रहेगी।

इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा व आसपास के इलाकों में।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

214K views
Click