अज्ञात चोरो ने शटर काटकर मोबाइल की दुकान से लाखो का सामान किया पार

1870

सरेनी रायबरेली-सरेनी थाना क्षेत्र के भूपगंज चौराहे के समीप स्थित मोबाइल दुकान का बीती रात शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन की चोरी कर ली.
शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सरेनी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

जानकारी के अनुसार वीरवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए रखा लगभग एक लाख रुपये का मोबाइल, व नए मोबाइल,हजारो रुपये नकद, चार्जर, हेडफोन, ब्लूटूथ, हार्ड डिस्क सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरेनी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.. पुलिस ने काफी देर तक घटनास्थल पर जांच की वही आसपास लगे cctv की भी गहनता से जाँच कर रही है फिलहाल चोरी की वारदात होने से अन्य दुकानदार भी भय में है.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1.9K views
Click