लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के 3:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दरोगा और हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि महिला सिपाही घायल हो गई। आगरा के रहने वाले दरोगा प्रदीप कुमार (36), प्रयागराज हासिमपुर के रहने वाले हेड कांस्टेबल अभय (32) और यही की रहने वाली आरक्षी रूपा कार से लखनऊ जा रहे थे। जिगना गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सभी को घायल अवस्था में सीएससी जगतपुर पहुंचाया गया जहां पर दरोगा और हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया। जगतपुर पुलिस का कहना है कि दरोगा प्रदीप कुमार की तैनाती मेरठ, हेड कांस्टेबल की लखनऊ और महिला सिपाही की तैनाती नोएडा में है। हादसे की जांच कराई जा रही है।
खड़े ट्रक में घुसी बाइक, दो की मौत
खीरों थाना क्षेत्र के बरवलिया चौराहा के पास मंगलवार की रात एक बाइक सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गयी। जिसमे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक नीरज मिश्रा चला रहे थे । दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे मिश्रन मजरे जमुवावा निवासी लोधेश्वर कुशवाहा 52 वर्ष पुत्र बिंदादीन अपने गांव के नीरज मिश्रा पुत्र हिंसित लाल 38 वर्ष के साथ बाइक संख्या यूपी 33 बीजे 9056 एचएफ डीलक्स से गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र के सहजौरा गांव बारात में शामिल होने आए थे। जहां से रात में वह वापस जा रहे थे । जैसे ही वह बरवलिया चौराहा के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गयी । आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को ट्रक के नीचे से निकाला। एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सीएचसी खीरो पहुंचाया। जहां डॉक्टर मनोज मिश्रा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी खीरो पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव से बच्चन मिश्रा, महेश कुशवाहा के साथ ही मृतक लोधेश्वर कुशवाहा की पत्नी माया व अन्य परिवारी जन अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक लोधेश्वर की पत्नी माया ने बताया कि मेरे पति अपने बहनोई के गांव मदुरी थाना लालगंज से सहजौरा गांव आयी बारात में शामिल होने के लिए शाम 6 बजे गांव के नीरज मिश्रा के साथ निकले थे। पति के शव को देखते ही उसका रोरोकर बुरा हाल रहा।