अधिवक्ताओं ने कासगंज की घटना को लेकर बाइक रैली निकाल राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

1386

महोबा , बार कौंसिल के आहवान पर उतर प्रदेश के जनपद कासगंज में महिला अधिवक्ता का अपहरण कर हत्या किए जाने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चरखारी को ज्ञापन सौंप कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी व प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन चरखारी के अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट से वाईक रैली निकाल सदर बाजार झंडा बाजार, वीपार्क, पचराहा से तहसील पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार को देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही है, जो नागरिकों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि त्वरित घटना कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का कचहरी गेट से अपहरण कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हम सभी अधिवक्ता उसकी निन्दा करते हुए मृतका की आत्मा की शांति और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदेश में शीघ्र अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस अवसर अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह राजपूत, महामंत्री कालीचरण दीक्षित आदि अधिवक्ता मौजूद रहें। सिविल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नबी अहमद खान ने भी राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारे पर कड़ी कार्यवाही व प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रखीं।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

1.4K views
Click